RSS

Saturday, October 9, 2010

जब ना तुम होगी



ना तुम होगी, ना तेरा आसरा  होगा 
अल्लाह ! आने वाले दिन में न जाने क्या-क्या होगा !


सब भूल जाते है साथ में गुजारें लम्हें  एक दिन,
वक़्त बदलेगा तो सब कुछ कितना बदल चुका होगा !

सफ़र में नए मोड़ पर कोई मिल जाएगा ही " राणा"
दिल जो मोम का हैं, लोहे में तबतक ढल चुका होगा !!
© सर्वाधिकार सुरक्षित - राणा नवीन
  

7 comments:

Anonymous said...

सब भूल जाते है साथ में गुजारें लम्हें एक दिन,
वक़्त बदलेगा तो सब कुछ कितना बदल चुका होगा !

I will remember this line for a very long time. It has touched my hart, I must say.

In Hindi : Jhakjhor Ke Rakh Diya Is Line Ne To.

vandana gupta said...

सफ़र में नए मोड़ पर कोई मिल जाएगा ही " राणा"दिल जो मोम का हैं, लोहे में तबतक ढल चुका होगा

vaah kyaa baat kahi hai.

Sunil Kumar said...

अतिसुन्दर भावाव्यक्ति , बधाई के पात्र है

Mohan 'Kalp' said...

Jab na tum hogi is a amazingggg one ............thanks for providing such priceless emotions.

एक कविता अर्थहीन ,श्याम – शवेत तथा मौन । said...

धन्यवाद आप सभी को!

ravijha10 said...

bhai tune to apane bhai(ravi) ki baat apane juban mai kah dali.....................................ab rulaiga kya

Shahin said...

Wah kya bat kahi apne...